
नई दिल्ली. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था. अभी ताजा मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के कई हिस्सों में झमझम बारिश हो रही है.वहीं, वीकेंड पर आप फैमली के साथ बाहर जाने की प्लानिंग कर तो आपके लिए शानदार मौसम है, मगर बारिश की वजह से सड़की जलभराव और दृश्यता भी कम रहेगी. आउंटिंग के दौरान सावधानी जरूर बरतें.
मौसम विभाग ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों आज मध्यम बारिश, तो एनसीआर (फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद) में भारी बारिश की संभावना जताई है. शुक्रवार शाम से ही कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. इसके वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि, सुबह और शाम के समय बारिश की वजह से ऑफिस से निकलने वालों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. सड़कों पर जलभराव की वजह से आपको ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है.

दिल्ली में इस महीने भी लगातार बारिश हुई. बीते तीन से चार दिनों में हुई बारिश सितंबार में दिल्ली के औसत बारिश के आधे हिस्से को पूरा कर लिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अभी ऐसा ही मौसम रहेगा.

अपडेट जारी है…