
मध्य प्रदेश देश के विदिशा में तड़के 3 बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। वैष्णो देवी के दर्शन से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे 4 लोगों की मौके पर ही जान चली गई।इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत लटेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सभी पीड़ित राजस्थान के झालावाड़ जिले के निवासी थे। हादसा लटेरी पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब श्रद्धालुओं की कार सिरोंज की तरफ से आ रही थी। अचानक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह पिचक गई। इस भीषण टक्कर के बाद शव और घायलों को निकालने में पुलिस को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ा। कार में सवार लोग जो अपने परिवार के साथ श्रद्धा और आस्था के साथ यात्रा कर रहे थे, उनके जीवन की यह अंतिम यात्रा बन गई।