Latest Update

रुड़की के कृष्णानगर में बारिश से जलभराव

दोपहर के समय शहर तथा आसपास के इलाके में हुई बारिश के बाद से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं, नगर निगम क्षेत्र कृष्णानगर में मामूली बारिश के बीच ही जलभराव की समस्या से यहां के लोग परेशान हो गए हैं।हालांकि नगर निगम पंप सेट की मदद से इन इलाकों से लगातार पानी निकाल रहा है। शुक्रवार दोपहर के समय झमाझम बारिश हुई। मौसम सुहाना हो गया। बच्चे कॉलोनियों में बारिश के बीच मस्ती करते हुए दिखे। वहीं, बारिश के दौरान कई जगह जलभराव हो गया। हालांकि बरसात खत्म के साथ ही ज्यादातर इलाकों से जलभराव भी खत्म हो गया। लेकिन कृष्णानगर में बारिश होने के साथ ही कई तरह की मुसीबतें शुरू हो गई। कृष्णानगर गली नंबर 20 की हालात देखने से ऐसा लग रहा है कि यहां पिछले कई दिनों से गली में पानी भरा हुआ है। नालों की कभी सफाई तक नहीं होती है। जल निकासी नहीं होने की वजह से स्थानीय लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। स्कूली बच्चों को रोजाना आवाजाही में परेशानी होती है। स्थानीय लोग शहजाद, रामचंद्र सैनी, कैलाश, चौधरी विकास आदि ने बताया कि इस इलाके में पिछले कई दिनों से जलभराव हो रखा है।जल जमाव की वजह से डेंगू समेत तमाम तरह की बीमारियां होने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन तथा जनप्रतिनिधि से स्थाई समाधान निकालने की मांग की। इधर, मुख्य नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि उस इलाके में जलनिकासी सबसे बड़ी समस्या है। फिलहाल पंप सेट व टैंकर की मदद से यहां से पानी की निकासी लगातार की जा रही है।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज