
आज दिनांक 4 सितंबर 2024 को जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण कुमार जी ने ज्ञानदीप पब्लिक हाई स्कूल का भ्रमण किया एवं प्रबंधक श्री वासुदेव पंत एवं प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा पंत जी के साथ विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण भी किया उन्होंने छात्र-छात्राओं को वॄर्क्षो की महत्ता के बारे में समझाया और बताया कि हर व्यक्ति का यह सामाजिक एवं नैतिक कर्तव्य है कि
वह पौधारोपण करें। साथ ही उन्होंने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था एवं अनुशासन की प्रशंसा की एवं विद्यालय को हर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने विद्यालय के उज्जवल भविष्य की भी शुभकामनाएं दी ।स्कूल प्रबंधक श्री वासुदेव पंत जी ने उनके विद्यालय आगमन पर खुशी व्यक्त की। उनके द्वारा किए गए

वृक्षारोपण एवं छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए उनका धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा पंत जी ने कहा कि डॉक्टर अरुण कुमार पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है।
