
आज श्री सिद्धेश्वर महादेव शिव मंदिर संचालित श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा ने भगवान श्री कृष्ण जी की छठी पर पूजा कर प्रसाद वितरित किया है।
इस अवसर पर सभा के मंत्री सौरव भूषण शर्मा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण जी की जन्माष्टमी की उपरांत सनातन धर्म में छठी पाव बनाने का अपना एक अलग महत्व है इसी के उपलक्ष में श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर सिविल लाइन में भगवान जी की छठी का पूजन एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर सभा के कोषाध्यक्ष भगवत स्वरूप ने कहा कि हमारी सभा त्योहारों को बड़ी धूमधाम के साथ बनती है यह हम सबके लिए गर्व का विषय है।

इस अवसर पर पंडित सचिन शास्त्री एवं रोहित शास्त्री जी ने कहा कि छठी पर्व हर परिवार में सनातन धर्म में बनाया जाता है अबकी बार बड़ी शुभ मुहूर्त में छठी पर बनाया जा रहा है सभी भक्त मिलजुल कर इस दिन कढ़ी चावल मिष्ठान का वितरण करते हैं।
