Latest Update

प्रेस नोट फायर स्टेशन रुड़की जनपद हरिद्वार दिनांक 30/08/2024 Awareness program in factory area

प्रेस नोट

फायर स्टेशन रुड़की जनपद हरिद्वार

दिनांक 30/08/2024

Awareness program in factory area

अग्नि शमन एवं आपात सेवा मुख्यालय देहरादून श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार श्रीमान मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय हरिद्वार के आदेश एवं निर्देश के अनुपालन के क्रम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की द्वारा टीम के साथ मेसर्स AIR LIQUID Limited झबरेड़ा रोड लाठरदैवा हुण थाना क्षेत्र झबरेड़ा में कंपनी एवं फायर टीम के द्वारा संयुक्त माक ड्रिल का अभ्यास किया गया ड्रिल एवं अभ्यास करने से किसी भी

घटना से पूर्व तैयारियों को परखा जाता है एवं उपकरणों की कार्यशीलता का भी ज्ञान प्राप्त होता है प्रभारी अग्निशमन अधिकारी महोदय रुड़की द्वारा कंपनी प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि ऐसे संवेदनशील संस्थान पर सभी उपकरणों का कार्यशील होना अति आवश्यक है समय-समय पर मॉक ड्रिल एवं अभ्यास भी करते रहें उक्त कार्यक्रम में कंपनी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं माक ड्रिल अभ्यास कार्यक्रम आयोजित करने पर फायर टीम का आभार भी व्यक्त किया 

ड्रिल एवं अभ्यास के दौरान प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की श्री सुंदर पाल फायरमैन प्रमोद लाल फायरमैन विपिन सैनी कंपनी के सभी अधिकारियों कर्मचारी मौजूद रहे

ड्रिल संबंधी फोटोग्राफ्स👇👇👇👇

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज