
*थाना भगवानपुर*
*दिनांक 27/08/2024*

*गौकशी करने वालों पर थाना हरिद्वार पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*

*20 किलो गौमांस मय गौकशी उपकरण किये बरामद*

*02 आरोपी आये पुलिस की गिरफ्त में*

दिनांक 26/08/2024 को थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि 04 लोगो द्वारा ग्राम खेडी मे मिलकर गौकशी की है जिसमें से 02 लोग फिलहाल हस्नावाला पुल से पहले बगीचे में मांस बेचने की फिराक में खड़े है पकड़े जा सकते है।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा हंसावाला पुल की ओर चल दिए हस्नवाला पुल के बायी ओर बगीचे में बैठे 02 व्यक्तियो जिन्होने एक कट्टा पकड़ा है एवं एक मो0सा0 बरामद किया गया। दोनो व्यक्ति है के पास गौमांस है।
पुलिस द्वारा बिना समय गंवाये मौके से दोनो व्यक्तियों वहाब पुत्र पीरू नि0ग्राम खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार एंव दूसरे व्यक्ति नवाब पुत्र पीरू नि0 उपरोक्त को पकड़ा गया तथा जिनके कब्जे से 20 किलो गौमांस 02 अदद कुल्हाडी , 04 अदद छुरा, मय 01 मो0सा0 बरामद हुयी।

पूछताछ करने मे उनके द्वारा बताया गया कि हम दोनो अरशद पुत्र फारूक व मोमिन पुत्र छोटा नि0 गण खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर के साथ मिलकर गौकशी की है जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-681/2024 पंजीकृत किया गया ।

*नाम पता आरोपी*
1-वहाब पुत्र पीरू नि0ग्राम खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
2-नवाब पुत्र पीरू नि0ग्राम खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।

*बरामदगी*

1-20 किलो गौमांस

2-02 अदद कुल्हाडी
3-02 छुरिया

4-मो0सा0

*पुलिस टीम का विवरण*
1- उ0नि0 शहजाद अली
2- हे0कां 0 304 देवेन्द्र सिंह
3- हे0कां 0 383 निर्मल जोशी
4- कां 0 401 अनिल बिष्ट