
इनर व्हील क्लब रुड़की स्पार्कल्स के अधिष्ठापन समारोह में वर्ष 2024 -25 की नई टीम का गठन हुआ इस वर्ष की कार्यकारिणी में पूर्व अध्यक्ष गीता गर्ग जी ने सीमा भाटिया को क्लब अध्यक्ष, शुबी मसूद को उपाध्यक्ष ,,निशा सुराणा को सचिव ,तरनजीत कौर को कोषाध्यक्ष, शिल्पा त्यागी को आई एस ओ ,,नीलम मधोक को संपादक का पद भार सोंपा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन* सुजाता आहूजा जी* तथा सम्मानित अतिथि के रूप में जोनल क्लब कोऑर्डिनेटर फरहा मलिक जी* उपस्थिति रही ! सुजाता आहूजा जी के मार्गदर्शन तथा प्रेरणा से
क्लब की नई टीम ने इस वर्ष सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर ,वृक्षारोपण, गरीब छात्रों को साइकिल ,गरीब महिलाओं को रोजगार देना, रक्तदान शिविर, आंख दांत जांच शिविर आदि सामाजिक कार्य करने का संकल्प लिया। क्लब अध्यक्ष सीमा भाटिया ने बताया कि आज ही के दिन एक कंप्यूटर सेंटर भी खोलने का निश्चय हुआ जिसमें जरूरतमंद छात्राओं को नि:शुल्क कंप्यूटर सिखाया जाएगा, जो इनर व्हील क्लब रुड़की स्पार्कल्स कंप्यूटर सेंटर के नाम से शुरू होगा। वेदांती नामक छात्रा को विद्यालय आने जाने के लिए साइकिल दी गई जो क्लब संपादक नीलम मधोक द्वारा दी गई। 10 महिलाओं को स्वेटर बुनाई का काम सीखा कर उन्हें रोजगार दिया गया। खुशबू नामक एक लड़की को ब्यूटी पार्लर का प्रोफेशनल कोर्स सिखाया जा रहा है जिससे आगे चलकर वह रोजगार प्राप्त कर सके। समय-समय पर इनर व्हील स्पार्कल्स के सदस्य इस तरह के सामाजिक कार्य करते रहते हैं ।

कार्यक्रम का संचालन साक्षी त्यागी द्वारा हुआ। स्तुति गोयल द्वारा मुख्य अतिथि सुजाता आहूजा जी का जीवन परिचय कराया गया ।मीता भाटिया ने जन्माष्टमी त्यौहार की सजावट कर कार्यक्रम में चार चांद लगाये। कार्यक्रम में सीमा जैन, आरती अरोड़ा, रीमा बंसल हरजीत कालरा, कुमुद सिंघल ,महिमा पंचोली ,ममता गुप्ता , साधना शर्मा दिव्या, स्वीटी,साक्षीराज आदि सदस्य उपस्थित रहे । इनर व्हील क्लब रुड़की स्पार्कल्स के कार्यों से प्रभावित होकर क्लब में चार नए सदस्य सुरभि भार्गव ,मार्गेट सिलामकोटी, कविता अग्रवाल तथा स्वाति खेतान शामिल हुए।
