
प्रेस विज्ञप्त
दिंनाक 18.08.2024ः- मा0 विधायक श्री प्रदीप बत्रा जी के द्वारा सेवा केन्द्र (कैम्प कार्यालय) पर कानून गोयान स्थित पटाखे की गोदाम में अचानक लगी भीशण आग में झुलस कर अदनान पुत्र श्री सगीर अहमद की मृत्यु हो गयी थी जिसको दृश्टिगत रखते हुए इनके पिताजी श्री सगीर अहमद को 1 लाख रूपये का मा0 मुख्यमंत्री विवेकाधीन से राहत कोश का चैक वितरित किया तथा इसके अतिरिक्त अन्य सैकड़ों जरूरत मंद व्यक्तियों को भी राहत कोश के सैकडों चेक वितरित किये गये।

के0पी0 सिंह

(निजी सचिव)

मा0 विधायक श्री प्रदीप बत्रा

वि0स0 क्षेत्र रूड़की।
