Latest Update

कैदियों के लिये जेल नहीं बल्कि सर्विस सेंटर है,बुराइयों को यही छोड़ समाज में नया उदाहरण पेश करें,शादाब शम्स

रुड़की।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रुड़की उपकारागार में जेलर जेपी द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया तथा जेल में बंद समस्त कैदियों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई और देश के लिए समर्पण का आह्वान किया।इस अवसर पर कैदियो द्वारा देशभक्ति गीत,नाटक,और नृत्य प्रस्तुत किये गए।उत्तराखंड बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स और राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी खतीब अहमद ने केदियों को फल वितरित किये।उन्होंने कहा कि ये कारागार कैदियों के लिए सुधार गृह है,जितने भी लोग यहाँ आये हैं वे किसी दुर्घटनावश आये है,इसलिए यहाँ से ये प्रण करके जाएं कि वे समाज में जाकर बुराइयों और नशे के खिलाफ जनजागरण अभियान चला कर एक नया सन्देश देंगे।अंतरराष्ट्रीय शायर व पूर्व में जेलविजिटर रह चुके अफजल मंगलौरी ने देशभक्ति गीत प्यारे वतन प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में समाजसेविका वैजयंती माला,वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईश्वरलाल शास्त्री,सुभाष सरीन,वरिष्ठ नेता हर्ष प्रकाश काला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।कवि सैयद नफीसुल हसन,भूरा,किशोर कुमार,अमजद अली, सलमान अली,मोहसिन अली आदि ने अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज