
आज दिनांक 15-08-2024 को विद्यालय श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गय। इस 15 अगस्त के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष और प्रबन्धक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी तथा साधारण सभा और प्रबंध समिति के सदस्य श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल जी, श्री जयचंद गोयल जी, श्री सुरेश कुमार अग्रवाल जी श्री संदीप तिवारी जी, श्री राजेश वर्मा जी, श्री अनिल कुमार अग्रवाल जी ,श्री नरेश कुमार गुप्ता जी, श्री पवन कुमार गुप्ता जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया । और उसके पश्चात राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में सभी ने राष्ट्रगान गाया।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 की कुमारी इति और कुमारी उर्वशी दोनों के द्वारा किया गया।

इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने तिरंगे के सम्मान में गीत प्रस्तुत किये। इस अवसर पर भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् के नारों से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। देशभक्ति से भरे गीतों, समूहगान, नृत्य आदि प्रस्तुतियों ने सभी को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। सभी कार्यक्रम श्रीमती कौशिकी, कुमारी वैशाली नेगी, श्रीमती गायत्री शर्मा, के द्वारा तैयार किए गए सभी कार्यक्रमो की सराहना अतिथि गणों के द्वारा की गई और उपस्थित अतिथियों ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी को बधाई दी।

कार्यक्रम के बाद अध्यक्ष एवं प्रबन्धक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी और उपस्थित सभी अतिथियों और प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी तथा विद्यालय की एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कंचन तिवारी एवं कुमारी पायल गोयल तथा एन0एस0एस0 की स्वयं सेविकाओं द्वारा हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा का नारा लगाते हुए लाल लाल कुर्ती रुड़की में रैली निकाली गई। उसके पश्चात सभी अतिथियों और छात्र एवं छात्राओं तथा उपस्थित स्टाफ द्वारा अपने घर पर तिरंगा फहराने की शपथ ली गई। इस अवसर पर एन0एस0एस0 की स्वयं सेविकाओं को बी एवं सी प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

अध्यक्ष और प्रबन्धक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। और छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी से समाज में बढ़ रही बुराइयों नशा, ड्रग्स इत्यादि से दूर रहने की अपील की जिससे वे एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने छात्र और छात्राओं से कहा कि आप देश का भविष्य है और इसे संरक्षित और सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी आपकी है।

प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी ने इस अवसर पर अमर शहीदों को याद करते हुए उनके मूल्यों और आदर्शों को जीवन में अपनाने की अपील की। उन्होंने आजादी के महत्व को समझने और बच्चों से एक जिम्मेदार व अनुशासित नागरिक बनने की अपील की।

कार्यक्रम में सहयोग करने वाली अध्यापिकाएं श्रीमती अनु शर्मा, श्रीमती बबीता त्यागी ,श्रीमती नीरजा सखूजा ,श्रीमती आकांक्षा भाटिया ,श्रीमती निधि शर्मा, श्रीमती वंदना शर्मा ,श्रीमती रीतु यादव, श्रीमती कंचन तिवारी, कुमारी पायल गोयल और कुमारी स्मिता चन्द आदि अध्यापिकाएं उपस्थित थी।