
आज दिनांक 15 /08 /2024 को ज्ञानदीप पब्लिक हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किय गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर हेमंत गुप्ता जी रहै,ध्वजारोहण समारोह में स्कूल प्रबंधक श्री वासुदेव पंत, प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा पंत एवं स्कूल कमेटी के अन्य सदस्य श्री जय प्रकाश जोशी जी, श्री आनंद प्रसाद, श्री प्रेम बल्लभ देवरानी तथा श्री विनोद सुयाल मौजूद रहे।मुख्य अतिथि श्री हेमंत गुप्ता जी को सदस्यों द्वारा शॉल एवं पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया गया ध्वजारोहण के पश्चात रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई देश की अनेकता में एकता को दर्शाता हुआ नृत्य बच्चों ने प्रस्तुत किया साथ ही बच्चों ने जीवन में अनुशासन कै महत्व को दर्शाता हुआ एक लघु नाटक प्रस्तुत किया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री हेमंत गुप्ता जी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा तथा बच्चों को गुरुजनों का आदर करने के लिए और मोबाइल फोन तथा टेलीविजन से दूरी बनाने की सलाह दी तथा छोटे-छोटे प्रयासों से देश की प्रगति में अपना योगदान देने को कहा । स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में स्कूल प्रबंधक श्री वासुदेव पंत जी ने एवं प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा पंत जी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की तथा मुख्य अतिथि का धन्यवाद दिया।