
78वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में नगर पालिका मार्केट 11 सिविल लाइंस रुड़की पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवम वर्तमान सांसद हरिद्वार श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।कार्यक्रम के संयोजक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया । कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता मयंक गुप्ता , भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक , सुशील त्यागी , पवन तोमर , प्रवीण संधू , अरविंद गौतम , प्रदीप चौधरी , ट्रक यूनियन सेक्रेटरी चौधरी जितेंद्र सिंह , अताउर रहमान , सुजल कौशिक,अनीश अंसारी , छबीलदास, इंद्रप्रकाश अग्रवाल , पुरण चौधरी , अखलाक अहमद , नौशाद , आदित्य कुमार टिंकू , निखिल राणा , जगदीश बहुगुणा , पूर्व सांसद राजेंद्र बॉडी , एडवोकेट एस पी त्यागी,हेमंत शर्मा ,नीलू राणा , हेमंत जुल्का , रिजवान अहमद ,परवेज आलम ,मनीष खंडेलवाल , डैनी ,यूसुफ आदि सैकड़ों वरिष्ठ जनों ने भागीदारी की ।