
आज 3 यूके सीटीआई एनसीसी आईआईटी रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल अनूप व्यास जी के निर्देशानुसार अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की के एनसीसी कैडेट्स ने झंडा रैली , पर्यावरण स्वच्छता , पौधारोपण व हर घर झंडा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी क्रियाकलापों में प्रतिभा किया । पौधारोपण के अंतर्गत एनसीसी एएनओ तथा कैडेट्स ने छायादार , फलदार व औषधीय पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुबोध कुमार जी ने हर घर तिरंगा की शपथ दिलवाने के साथ-साथ झंडा रैली को रवानाकिया । विद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट रामकुमार ने कैडेट्स को बताया कि हमें देश के हितों को सर्वोपरि रखते हुए देश हित में कार्य करना चाहिए और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना चाहिए। उक्त कार्यक्रम में निम्नलिखित कैडेट्स सीनियर कैडेट शानू , युवराज सिंह, प्रतीक धीमान , अनुराग , विशु

अश्वनी कुमार , लक्ष्य , दानिश मालिक , सावेज़

ने प्रतिभाग किया ।
