
रुड़की। रुड़की पुलिस ने आर्मी एरिया के पास घूम रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध रूप से भारत में रह रहा था और तीन माह पूर्व बॉर्डर पार कर देश में घुसा था।
कोतवाली रुड़की क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान ढंढेरा फाटक बीईजी आर्मी एरिया के आसपास एक संदिग्ध व्यक्ति के होने की सूचना मिली। जिसकी भाषा बोली से वह व्यक्ति भारत का होना प्रतीत नहीं हो रहा था।

जिसपर कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा ढंढेरा फाटक के पास मुखबिर की सटीक सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की लेकिन उसकी भाषा विदेशी थी जो कि संभवतः बांग्ला भाषा लग रही थी चूंकि मौके पर कोई भी व्यक्ति बांग्ला भाषा का जानकार नहीं था जिसपर पुलिस टीम द्वारा आईआईटी रुड़की से बांग्ला भाषा की जानकारी रखने वाले व्यक्ति को मौके पर बुलाया गया।

नाम पता आदि पूछने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम रहीमूल पुत्र वासूमुल निवासी हाकिमपुर पाबना राजशाही बांग्लादेश उम्र लगभग 50 वर्ष बताया

रहमुल उपरोक्त बांग्लादेश का निवासी है जिसके द्वारा बिना पासपोर्ट, वीजा के भारत में अवैध तरीके से आने व अवैध रूप से निवास करना पाये जाने पर धारा 14 विदेशी अधिनियम, धारा 03 पासपोर्ट एन्ट्री इनटू इण्डिया अधिनियम व धारा 12 पासपोर्ट अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

बंग्लादेशी नागरिक से विभिन्न जांच एजेन्सियों द्वारा अन्य विस्तृत पूछताछ की जा रही है।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नितिन सिंह बिष्ट,हैड कांस्टेबल नूरहसन, मनमोहन भंडारी शामिल रहे इसके साथ ही आर्मी इन्टेलीजेन्स का सहयोग रहा।

रुड़की शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक धरातल से जुड़ी जमीनी हकीकत की सभी खबरों को देखने और पढ़ने के लिए समर्थ भारत न्यूज़ के पेज एवं पोर्टल को लाइक करें सब्सक्राइब करें फोलो करें एवं किसी भी प्रकार के विज्ञापन के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क करें 9927283989 मुनीश शर्मा 9058 700700 अनूप सैनी धन्यवाद।