Latest Update

अग्निकांड विवरण फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार*

*अग्निकांड विवरण फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार*

 6 अगस्त 2024 को समय 11:20 बजे फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार में ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया हरिद्वार के अंतर्गत फोरेस स्पेशलिटी केम प्राइवेट लिमिटेड, E-29 केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन अधिकारी मायापुर श्री शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में तीन फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंची, आग केमिकल में होने के कारण भयंकर रूप धारण कर चुकी थी, फायर यूनिटों द्वारा आग को घेरकर बुझाना शुरू किया गया, घटनास्थल पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री अभिनव त्यागी भी मौजूद थे, मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय द्वारा आग की अधिकता एवं आसपास अन्य औद्योगिक संस्थानों की अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत फायर स्टेशन सिडकुल, लक्सर, रुड़की, भगवानपुर तथा जनपद देहरादून के फायर स्टेशन लालतप्पड़ एवं ऋषिकेश से भी फायर यूनिट घटनास्थल पर मंगाई गई। अग्नि सुरक्षा की दृष्टिगत आसपास स्थित सभी औद्योगिक संस्थानों को खाली कराया गया तथा पास स्थित आवासीय भवन से 22 व्यक्तियों(महिला/पुरुष) को घर से सुरक्षित बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर भिजवाया गया। मौके पर एकम्स फार्मा कंपनी सिडकुल की फायर यूनिट भी पहुंची, घटनास्थल पर कुल 11 फायर यूनिटों द्वारा लगातार अथक परिश्रम एवं फोम का निरंतर प्रयोग कर लगभग 5:30 घंटे अग्निशमन कार्य कर आग को पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया, अग्निकांड में जनहानि होने से बचाया गया। फायर यूनिटों के अथक परिश्रम से उक्त कंपनी में रखे कुल केमिकल एवं रॉ मैटेरियल का लगभग 65% सुरक्षित बचा लिया गया, शेष 35% केमिकल एवं रॉ मैटेरियल को आग से क्षति पहुंची।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज