Latest Update

जनपदीय ब्राह्मण शाखा द्वारा श्रद्धा हिंदू के नेतृत्व में चाव मंडी गौशाला में हरियाली तीज के अवसर पर किया गया निशुल्क मेहंदी लगाने का आयोजन।

आज जनपदीय ब्राह्मण समाज रुड़की के अंतर्गत ब्राह्मण समाज की महिलाओं द्वारा हरियाली तीज महोत्सव के उपलक्ष में निशुल्क सनातनियों महिलाओं को मेहंदी लगाई गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजीका श्रीमती श्रद्धा हिंदू ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि ब्राह्मण समाज की ओर से हरियाली तीज महोत्सव पर सभी हिंदू महिलाओं को मेहंदी निशुल्क तौर पर लगाई गई। सनातनी हिन्दुओ को एकजुट होकर त्यौहार मनाने की परंपरा को बल देते हुए इसी प्रकार के कार्य में बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए। रूड़की नगर में यह तीज मेहन्दी का भव्य कार्यक्रम हुआ। लगभग सैकड़ों से अधिक महिलाएं लाभान्वित हुई।

इस अवसर पर जनपदीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष ऋषिपाल शर्मा जी ने कहा कि हमारी सभा निरंतर सामाजिक कार्यों में लगी रहती है हरियाली तीज के उपलक्ष में सभी हिंदू महिलाओं को निशुल्क मेहंदी लगाई गई जिस पर सभी महिलाओं ने सभा का भार प्रकट किया।

इस अवसर पर संरक्षक सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि सभी समाजों में हरियाली तीज पर महिलाओं को लेकर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं इसी कड़ी में जनपद में ब्राह्मण संभाग द्वारा सर्व समाज की महिलाओं के लिए निशुल्क मेहंदी लगाई जा रही है वह सम्मान का विषय है।

इस अवसर पर संरक्षक देवेंद्र शर्मा ने कहा कि जनपदीय ब्राह्मण सभा हिंदू नव वर्ष पर हवन का आयोजन करती है पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती पर कार्यक्रम करती है इसी कड़ी में हरियाली तीज पर भी महिलाओं से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करती रहती है।

इस अवसर पर जनपदीय ब्राह्मण सभा के महामंत्री संजय कुमार शर्मा एडवोकेट ने कहा कि यह हम सबके लिए प्रेरणा का विषय है कि समाज की महिलाएं आजकल समाज के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर रिश्ता ले रही हैं।

इस अवसर पर रामदेव शर्मा एवं ललित शर्मा ने कहा कि मेहंदी हिंदू समाज में स्थान रखती है इसीलिए हिंदू समाज के धार्मिक मेहंदी का आयोजन होता रहता है।

इस अवसर पर संरक्षक रामानंद शर्मा , सतीश शर्मा ,ईश्वर चंद्र शर्मा, श्रीमती मीनाक्षी श्रीमती मोनिका श्रीमती नीतू पाल श्रीमती मधुबाला, श्रीमती पूजा सैनी ,श्रीमती पूनम शर्मा श्रीमती भारती शर्मा, प्रतिभा चौहान दीपा शर्मा सीमा शिखा गुप्ता प्रीति शर्मा पूनम अनन्या।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज