दिनांक 23 से 25 जुलाई 2024 तक गली नंबर 3, ज्ञान विहार कॉलोनी, सलेमपुर राजपूतान रूड़की में भवानी शंकर मंदिर मैं शिव परिवार की स्थापना का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें 23 जुलाई को यहां के निवासियों द्वार एक कलश यात्रा निकली गई जिसमें संदीप चौहान ,आदित्य चौहान, संजय शर्मा ,अनुभव मित्तल और श्याम रावत एवम महिलाओं में सोनिया चौहान , नम्रता ज्योति , कांता देवी , अनीता मित्तल , पुष्पा रावत , अमृता शर्मा , सोनम सैनी , प्रियंका चौहानआदी शामिल हुए। 25 जुलाई 2014 को यहां भंडारा और मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।