दिल्ली रोड स्थित सेंट मार्क्स एकेडमी में रोटरी क्लब रुड़की ने आज वृक्षारोपण के साथ साथ रुड़की का नाम रोशन करने वाली बिटिया भारती अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रोटरी क्लब ने भारती अग्रवाल को कुछ दिन पहले लिम्स लगवाया था। रोटरी क्लब लोगों की सेवा करता है। उन्होंने कहा कि की संकल्प लेकर जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर हम प्रयत्न करें तो सफलता अवश्य मिलती है। जिसका उदाहरण भारती बिटिया है जिसने राष्ट्रीय स्तर पर एक गोल्ड और एक रजत पदक जीत कर रुड़की का ही नहीं उत्तराखंड का नाम रोशन किया।रोटरी अध्यक्षा वन्दना मोहन ने कहा कि हमे अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधारोपण करने पर जोर दिया और भारती अग्रवाल की उपलब्धि पर उन्होंने कहा कि महिला कहीं भी पुरुषों से पीछे नहीं है। बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर स्कूल मैदान में 50पेड लगाए गए। कार्यक्रम में सुभाष सरीन, डॉ रकम सिंह, हर्ष प्रकाश काला, गगन सरीन, अशोक अरोड़ा, सचिवअल्का मित्तल, वीके जैन, रीना नैथानी, दिलीप प्रधान, मीनू प्रधान, कुंवर जावेद, अजरा बेगम, निधि शांडिल्य, अबदुल्ला एवं स्कूल प्रधानाचार्य शिक्षक बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष सरीन ने किया। कार्यक्रम के अंत मे कुंवर जावेद एवं अजरा बेगम ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया।