संस्कृत भारती उत्तरांचलम् की अखिल भारतीय गोष्ठी की तैयारी में हुई बैठक।आज श्री योगी मंगलनाथ सरस्वती विद्या मंदिर, इंटर कॉलेज, मालवीय चौक के परिसर में संस्कृतभारती रुड़की जनपद के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें आगामी सितंबर मास में तीन दिनों तक आयोजित होने वाली अखिल भारतीय संस्कृतभारती गोष्ठी को कुशलता पूर्वक संचालन करने के विषय में चर्चा की गई। इस गोष्ठी में संपूर्ण भारत से लगभग 1000 से अधिक संस्कृतभारती के दायित्ववान् कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे तथा संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए तीन दिनों में अलग-अलग सत्रों में संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए मंथन करेंगे। गोष्ठी में विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा संपूर्ण देश के गणमान्य व्यक्तियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
अखिल भारतीय गोष्ठी को आदर्श रूप में संचालित करने के लिए चर्चागोष्ठी में संस्कृत भारती के प्रांत संगठन मंत्री श्री गौरव शास्त्री जी, हरिद्वार विभाग संयोजक डॉ पवन शर्मा, हरिद्वार जनपद अध्यक्ष डॉ अरुण मिश्र, रुड़की जनपद अध्यक्षा श्रीमती भारती शर्मा, जनपद मंत्री श्रीमती श्रद्धा हिंदू, जनपद शिक्षण प्रमुख श्री विष्णु दत्त गौड़, जनपद पत्राचार प्रमुख श्री पुरुषोत्तम शर्मा, जनपद गीता शिक्षण केंद्र प्रमुखा श्रीमती कल्पना कौशिक, जनपद संपर्क प्रमुख श्री राहुल जखमोला, भगवानपुर सह खंड संयोजक श्री रामेश्वर प्रसाद राणाकोटी, आदि पदाधिकारियों ने उपस्थित रहकर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।