बताते चले अभी कुछ ही समय पहले रोटरी क्लब द्वारा आर्टिफिशियल लिंब्स लगाने का एक कार्यक्रम रुड़की में किया गया था जिसके मध्य नजर बहुत से ऐसे लोगों को जिनके शरीर का कोई ना कोई हिस्सा खराब था। उनको आर्टिफिशियल लिंब्स लगाए गए थे। और शुभकामनाएं दी गई थी कि आने वाले भविष्य में वह अपने पैरों पर खड़े होकर आगे बढ़े। इसी क्रम में एक बिटिया जिसको आर्टिफिशियल लिंब्स लगाया गया था। उसने पैराओलंपिक में भागीदारी की एवं पदक जीता। जिसको लेकर वह बहुत उत्साहित दिखाई दी। और उसने पूरे रोटरी क्लब को धन्यवाद प्रेषित किया। रोटरी क्लब के द्वारा किया गया एक बड़ा ही सराहनीय कदम था। यह जिसको लेकर इस प्रकार के विकलांग लोगों में एक नई उम्मीद की किरण जागी। और जिन लोगों ने इसका लाभ उठाया वह आज बार-बार रोटरी क्लब को धन्यवाद प्रेषित कर रहे हैं।