Latest Update

श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इण्टर कालेज रूड़की छावनी हरिद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा हरेला पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।

आज दिनांक 16-07-2024 को श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इण्टर कालेज रूड़की छावनी हरिद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा हरेला पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा द्वारा स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि हरेला कार्यक्रम हरियाली का कार्यक्रम है उन्होंने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया * ”एक पेड़ माँ के नाम”* अभियान आज देश एवं पूरे विश्व को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मे एक नई दिशा प्रदान कर रहा है।
पर्यावरण संरक्षण को समर्पित लोक पर्व हरेला की परंपरा को आगे बढ़ाने व प्रकृति को हरा-भरा बनाने का संकल्प लें और ”एक पेड़ माँ के नाम” अभियान से जुड़कर अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाएँ।पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत हमें पेड़ पौधे लगाने चाहिए। पेड़ पौधे जहां हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं वही फल, फूल, औषधि, इमारती लकड़ी, ईधन आदि प्रदान करते हैं। आज हम व्यक्तिगत हित में पेड़ पौधों को काटते जा रहे हैं तथा पौधारोपण नहीं कर रहे हैं जिससे प्रकृति में विषमता उत्पन्न हो रही है । सरकार द्वारा विषमता को दूर करने के लिए पर्यावरण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तराखंड ने हरेला त्यौहार पर सभी के द्वारा वृहद पौधारोपण किया जाता है। और उस पौधे के संरक्षण के लिए प्रण भी लिया जाता है। सरकार द्वारा औषधीय पौधों, फल, फूल के पौधे को लगाने के लिए प्राथमिकता दी जा रही है । यह पेड़ पौधे जहां पर्यावरण संतुलन बनाने में सहायक होंगे वही यह फल फूल और जीवन दायक वायु से जीवन को सुखमय भी बनाएंगे । इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी, शिक्षकों एवं छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया और सभी के द्वारा सामूहिक प्रतिज्ञा ली गई कि वह आज से अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे एवं उनका संरक्षण भी करेंगे। और अन्त में प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी द्वारा इस अवसर पर सभी को हरियाली व सुख-समृद्धि के प्रतीक उत्तराखण्ड के पौराणिक लोकपर्व हरेला की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई। इस हरेला कार्यक्रम में पेंशनर्स एंड सीनियर सिटीजन वेलफेयर ट्रस्ट रुड़की के पदाधिकारी और प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल तथा विद्यालय स्टाफ , श्रीमती अनु शर्मा,श्रीमती मुन्नी देवी, श्रीमती बबीता त्यागी, श्रीमती श्रद्धा हिंदू, श्रीमती आकांक्षा भाटिया, कुमारी पायल गोयल, श्रीमती कंचन तिवारी, श्रीमती रश्मि गुप्ता, अनिता रस्तोगी, श्रीमती वंदना शर्मा, श्रीमती नेहा त्यागी, कुमारी प्रिया पासी, कुमारी रिचा राज , श्रीमती शिवानी परमार, श्रीमती मनीषा गुप्ता, श्रीमती मीनाक्षी उपस्थित थी।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज