Latest Update

रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल को सराहा।


रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल को सराहा

रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल द्वारा 15 जुलाई 2024 को बड़े उत्साह और जोश के साथ अधिष्ठापन समारोह मनाया गया | समारोह के चेयरमैन क्लब संरक्षक विजय कुमार ने सभी का स्वागत किया |
क्लब के अध्यक्ष सोमैन कर्माकर ने इस वर्ष क्लब में होने वाली विभिन्न परियोजनाओं के बारे में बताया तथा सभी सदस्यों से क्लब को नई ऊचाईयों तक ले जाने के लिए सहयोग माँगा। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट (3080) गवर्नर, रो.राजपाल सिंह एव डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला रो.इंद्रवीर कौर ने क्लब द्वारा हरित क्रांति के तहत लगाए गए पेड़ और अन्य विभिन्न प्रोजैक्ट्स तथा आने वाले वर्ष में होने वाले कार्यों और सभी क्लब सदस्यों की कार्यक्षमता की सराहना की। विशिष्ट अतिथि डी.जी. (25-26) रो.रवि प्रकाश और शालिनी प्रकाश ने क्लब सदस्यों द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों की प्रशंसा की और इसी लगन के साथ कार्यों को करते रहने की प्रेरणा दी। कार्येक्रम में जोन 18 के असिस्टेंट गवर्नर रो.राजेश गुप्ता और रीना गुप्ता एव पूर्व असिस्टेंट गवर्नर डॉ,अचल मित्तल और वंदना मित्तल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी | रोटरी क्लब रुड़की,रोटरी क्लब मिडटाउन एवं रोटरी क्लब अपर गेन्जस के अध्यक्ष एवं सचिवों ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया |
डॉ.सत्येंद्र मित्तल एवं नीता मित्तल ने अपने स्वर्गीय पिताजी की याद में श्री रमेश चंद्र मित्तल स्मृति चिन्ह से डॉ. मधुरका सक्सेना जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
पूर्व क्लब सचिव प्रीति अग्रवाल ने विगत वर्ष में किए गए प्रोजेक्ट्स की रिपोर्ट समक्ष रखी।
अनिल चड्ढा,गरिमा चड्ढा,राधिका,आद्या,एरिका ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी| समारोह का कुशल संचालन (डॉ.)संगीता सिंह एव (डॉ.)साक्षी भिमसारिया द्वारा किया गया|
इस अवसर पर क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष वैभव सिंह,सचिव राधेश्याम गुप्ता,कोषाध्यक्ष सतीश गर्ग,क्लब की प्रथम महिला दीप्ति करमाकर,संरक्षक पी के गुप्ता,मयंक गुप्ता,डॉ.रजत अग्रवाल,आदर्श कपानिया,दिनेश खत्री, दिनेश पंवार,दीपक शर्मा,देवेश भीमसरिया,वर्णित अग्रवाल,अंजू कुमार,मोनिका कपानिया,रमा गुप्ता,अमिता गुप्ता,सविता सिंह,विजया खत्री,कमलेश पंवार,पायल अग्रवाल,दिनेश सैनी,केतन कपानिया,गौरी,अरुणिमा, ईशा,पार्थ,पुण्य आदि सभी उपस्थित रहे |

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज