


आज उत्तराखंड के हरे भरे हरेला पर्व पर पर रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित धार्मिक संस्था चंद्रलेखा ध्यान केंद्र एवं विशंभर सहाय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम में धरा को हरा भरा रखने के लिए वृक्ष लगाए।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि जिस तरह से हमारी धरती का गर्मी में पारा बढ़ता जा रहा है उससे यह साबित होता हो गया है कि अब हमारे पास ज्यादा समय नहीं है यदि समय रहते हमने वृक्षारोपण के माध्यम से पृथ्वी पर वृक्ष नहीं लगाई तो यह पृथ्वी रहने योग्य नहीं रहेगी।
इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरव भूषण शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में हरेला पर्व बड़ी धूमधाम से बनाया जाता है आज के दिन हर कोई धरती पर वृक्ष लगता है लेकिन अब वह समय आ गया है जब हमें वृक्ष लगाने के साथ-साथ उसका संरक्षण भी करना है हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारतवासियों से अपील की है कि एक पेड मां के नाम जरूर लगाए किस मुहिम के तहत हम अपनी पृथ्वी को हरा-भरा करने में अपना योगदान दे पाएंगे और आने वाली पीढ़ी के लिए एक सुनहरा भविष्य बन पाएंगे।
इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय के अध्यापक- अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में वृक्ष लगाएं और यह शपथ ली कि हम इन वृक्षों का संरक्षण भी करेंगे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य विधि विभाग डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों में आवश्यक रूप से हरेला पर्व के माध्यम से वृक्ष लगाने चाहिए।
इस अवसर पर डिग्री विभाग के कोऑर्डिनेटर शहज़ेब आलम ने कहा कि हमारा संस्थान हमेशा सामाजिक गतिविधियों में अपनी हिस्सेदारी रखता आया है वृक्षारोपण का कार्यक्रम तो हम सब की जिम्मेदारी है और हम सबको इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
इस अवसर पर संस्थान के दिन आफ एकेडमिक दिवाकर जैन ने कहा कि हमारा संस्थान समय-समय पर वृक्षारोपण करता रहता है साल भर में हमारा शिक्षण संस्थान 6 बार वृक्षारोपण कार्यक्रम चलता है जिसके माध्यम से हमारे महाविद्यालय परिसर हरा भरा रहता है।
इस अवसर पर मैनेजमेंट संस्थान के विभाग अध्यक्ष सुनील चौहान ने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी को वृक्षारोपण के माध्यम से यही सीख देनी चाहिए कि हमें आगे वृक्ष नहीं काटने हैं हमें वर्षों का संरक्षण करना है।
इस अवसर पर मोहम्मद आबाद,प्रदीप शर्मा सुनील चौहान, सुधीर सैनी ,जितेंद्र रावत, विशाल सैनी, कुंवारी वंदना ,कुंवारी सोनू, प्रवीण कुमार , कुमारी शबनम, श्रीमती निशु, मांगा हसन, शाहीन,आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।