




रोटरी क्लब रुड़की के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा आज हरेला पर्व के अवसर पर अध्यक्ष वंदना मोहन सचिव अलका मित्तल पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन वरिष्ठ समाजसेवी सचिन गुप्ता एवं आज के कार्यक्रम संयोजक हर प्रकाश कला के सानिध्य में ढंडेरा रेलवे स्टेशन के समीप 100 पौधों का पौधारोपण किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए एवं सभी पौधों पर टी गार्ड भी लगाए गए और प्रकृति को बचाने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्य द्वारा आगामी समय में और अधिक पौधे रुड़की क्षेत्र में लगाने का निर्णय लिया गया। एवं जो पौधे लगाए गए हैं उनका हर प्रकार से संरक्षण करने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुभाष शरीन,श्री सचिन गुप्ता, श्रीमती रीना लखानी, श्री वीरेंद्र जैन, पीसी सैनी, डॉ राजेंद्र पाल डॉक्टर प्रदीप रस्तोगी वंदना ग्रोवर कुसुम कला,श्री गगन सरीन, श्रीमती सर्वेश गोस्वामी,आदि रोटरियन रहे उपस्थित।