Latest Update

प्रवक्ता श्रद्धा हिन्दू अखिल भारतीय शिक्षा रत्न सम्मान -2024 से हुई सम्मानित।

प्रवक्ता श्रद्धा हिन्दू अखिल भारतीय शिक्षा रत्न सम्मान -2024 से हुई सम्मानित, 14 जुलाई में ग्लोकल युनिवर्सिटी ने श्रद्धा हिन्दू प्रवक्ता संस्कृत श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इन्टर कालेज रूड़की छावनी को सहारनपुर क्षेत्र में स्थित ग्लोकल युनिवर्सिटी में अखिल भारतीय सम्मेलन 2024 में पदृमश्री योगगुरु डा.भारतभूषण जी व प्रो पंकज मिश्रा जी द्वारा सम्मानित किया गया।यह सम्मान प्राप्त करके श्रद्धा हिन्दू ने विद्यालय, जनपद,व प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।शिक्षा और समाज के क्षेत्र में श्रद्धा हिन्दू ने सदैव उल्लेखनीय कार्य किये है।वे एक जागरूक व लगनशील महिला है। शैक्षणिक योग्यता के साथ वे सामाजिक कार्यों को भी बहुत कुशलता से करती रही है। संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहती है। संस्कृत भारती ने उनकी योग्यता को देखते हुए जिला मंत्री पद पर नियुक्त किया है। आपके द्वारा बच्चों को संस्कृत भाषा सिखाने के लिए निशुल्क संभाषण शिविर लगायें जाते हैं। संस्कृत अकादमी प्रतियोगिता में जिला स्तर तक श्रद्धा हिन्दू ने जज की भूमिका निभाई। ब्राह्मण समाज द्वारा भी आपके उत्कृष्ट कार्य के लिए आपको सम्मानित किया गया।अरूणिमा जैसी महिला शाखा में जुड़कर वे नित नये विचारों से महिलाओ व समाज के उत्थान के लिए अग्रसर है। उड़ीसा भुवनेश्वर की संस्था द्वारा इन्हें नेशनल अवार्ड सारस्वत पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।भारत विकास परिषद द्वारा अवार्ड मिलने पर श्री मारवाड़ स्कूल के प्रबंध समिति द्वारा भी सराहा गया। श्रद्धा हिन्दू आई एस आर इन्डयुजवल शोशल रेशपोन्सिबलिटी अनाथ और बेसहारा बच्चों की सहायता के लिए बनाई गई संस्था की अध्यक्षा है।आज ग्लोकल युनिवर्सिटी द्वारा चयनित होकर शिक्षा के क्षेत्र में दिये जाने वाले शिक्षा सम्मान मिलने पर श्रद्धा हिन्दू ने अपने ज्ञापन में युनिवर्सिटी की प्रबंध समिति व समस्त स्टाफ का स्वयं के चयन के लिए हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया और आगे भी उन्होंने विद्यालय,समाज व देश की अपेक्षाओं पर खरा उतरने और भविष्य में अन्य और भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिएअपनी प्रतिबद्धता जताई।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS