

रुड़की: नीति आयोग के द्वारा कल जारी हुई सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल की रैंकिंग में उत्तराखंड को प्रथम राज्य का दर्जा मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए सुसाना मेथोडिस्ट गर्ल्स बी. एड कॉलेज के द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के प्रतिभागियों ने उत्तराखंड को विश्व में नंबर वन बनाने के वादे के साथ दो दिवसीय कांफ्रेंस से विदा लिया ।
पेफी के सहयोग से सुसाना मेथाडिस्ट गर्ल्स बी. एड कॉलेज में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का समापन उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर अनूप कुमार के मुख्यातिथ में हुआ, इस अवसर पर उन्होंने कहा की आज पूरे विश्व को यूनाइटेड नेशंस के सभी सत्रह सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल पर काम करने की बहुत जरूरत है बेतहासा होता हुआ बाजारीकरण, लाइफस्टाइल में परिवर्तन के कारण बहुत नुकसान हो चुका है, अब समय आ गया है की हर स्तर पर यह प्रयास होना जरूरी है जिससे कि हम अपनी आगे आने वाली पीढियां को एक अच्छा राज्य और देश छोड़कर जाए ।

समापन सत्र के विशिष्ठ अतिथि सचिन गुप्ता ने इस अवसर पर प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में इथोपिया बांग्लादेश फिजी और मॉरीशस के प्रतिनिधियों के साथ पूरे देश से 200 से अधिक शिक्षाविदों ने अपने विचार रखे और शोध पत्रों का प्रजेंटेशन किया

कॉलेज की निदेशक मिस जे. सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम सुसाना मेथाडिस्ट बी. एड कॉलेज में छात्रों में पर्यावरण और मानव जीवन के मूल्यों को संरक्षित करने पर जोर देता है ।

कॉलेज की प्रिंसिपल और आयोजन सचिव डॉ. उन्नति बिश्नोई ने इस अवसर पर सभी का धन्यवाद देते हुए कहा की सबके सहयोग से यह दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का सफल आयोजन केवल रुड़की ही नहीं पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है

समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण बचाने के लिए संकल्प लेते हुए एक पेड़ मां के नाम लगाने का संकल्प लिया ।