Latest Update

हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाई अपहरण की गुत्थी।एसएसपी के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का एक और सफल खुलासा।

एसएसपी के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का एक और सफल खुलासा

हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाई अपहरण की गुत्थी

हनीट्रैप का निकला मामला, पूरे प्लान की मास्टरमाइंड निकली महिला मित्र

दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमी से मोटे पैसे वसूलने का था प्लान

दिल्ली में एटीएम में पैसे निकालते समय गार्ड से हुई दोस्ती

प्रेमी को दिल्ली से मिलने के बहाने बुलाकर दोस्तों के साथ रची खुद की व प्रेमी के अपहरण की साजिश

मास्टरमाइंड महिला सहित 02 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

प्लान के तहत महिला के दोस्तों ने प्रेमी से महिला की रिहाई के लिए की थी लाखों की डिमांड

क्या था मामला

दिनांक 11/07/24 सुबह के समय एक व्यक्ति थाने पर आया तथा उसके द्वारा सूचना दी गई की कुछ व्यक्तियों ने दिनांक 10/07/24 की रात्री को मेरा, मेरी महिला दोस्त व महिला के भाई का तमंचे के बल पर अपहरण किया गया। जिनके द्वारा हम सभी को हमारी अल्टो कार में बैठाकर एक जंगल में ले जाकर मारपीट कर मेरे पास रखे पैसे व अन्य सामान लूट कर ले गए हैं तथा प्रेमिका को छुड़ाने के एवज में 5 लाख रु0 आदि मांग की है।

सूचना प्राप्त होने पर SHO मंगलौर द्वारा तत्काल घटना के सम्बन्ध में उच्च अधिकारी गणो की सूचना देते हुए पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली मंगलौर पर अंतर्गत धारा-115(2),127(2),140(2),310(2),61(2),317(3) BNNS बनाम अज्ञात 8-9 बदमाश पंजीकृत किया गया।

घटना जघन्य प्रवृत्ति की होने के कारण एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना के अनावरण हेतु एसपी देहात व सीओ मंगलौर को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस टीम द्वारा वादी से पूछताछ से संदिग्धता प्रतीत होने व मामला हनी ट्रैप प्रतीत होने पर टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एकत्रित कर 24 घंटे के अंदर घटना का सफल अनावरण करते हुए महिला सहित 02 आरोपियों को धर दबोचा गया।

पीड़ित की महिला मित्र ही निकली अपहरण की मास्टरमाइंड

युवती से पूछताछ करने पर बताया कि मै दिल्ली में एक फाइनेन्स कम्पनी में इन्टरव्यू देने गयी थी। दिल्ली में मुझे एक लडका मिला था। जिसने अपना नाम कृष्णराज बताया था। मेरे अपने एटीएम कार्ड से पैसे नही निकल रहे थे तो मैने कृष्णराज से 500 रुपये कैश लेकर उसको गूगल पे किए थे जिससे हमारा नंबर आपस में शेयर हो गया और फिर हमारी आपस में फोन से बात होने लगी थी। कृष्णराज ने मुझे बताया था कि मै कोर्ट में काम करता हूँ। तथा मेरा खुद का बहुत बड़ा कारोबार भी है इसके अलावा एटीएम में भी काम करता है। मुझे लगा कि लड़का अच्छी कमाई वाला है तो मैने अपने अन्य साथियों को कृष्णराज के बारे में बताया और उसी दिन से हमने प्लान बनाना शुरू कर दिया।

प्लान के तहत युवती ने कृष्णराज को रुड़की मिलने बुलाया और उसे मंगलौर पर ही उतरने को बोला जिसके बाद युवती ने ऋषिकेश जाने की बात बोलकर अपने किसी रिश्तेदार को गाड़ी के साथ आने को कहा जो कुछ ही देर में आ गया। जिसपर युवती व कृष्णराज उसकी गाड़ी में बैठ कर हरिद्वार की ओर निकल गए युवती के प्लान के मुताबिक कुछ ही दूरी पर बाथरूम करने के बहाने उतरे और बाथरूम करने के बाद जैसे ही वह गाड़ी में बैठने लगे तो पूर्व में बनाये गये योजना के अनुसार अर्जुन, दीपक, कार्तिक तथा शुभम ने अपनी मोटरसाइकिल कार के आगे पीछे लगाकर गाडी को रोक लिया।

जिसपर युवती के दोस्तों ने प्लान के मुताबिक खुद की बात मनवाने के लिए धमकाना शुरू कर दिया। सभी आपस में एक दूसरे को मुस्लिम नामों से पुकार रहे थे जिससे बाद में किसी को कोई शक न हो।

जिसपर आरोपी गाड़ी को कोटवाल गाँव से आगे निकलकर एक चौंदाहेडी गाँव के जंगल मे ले गए थे वहां पर अर्जुन, दीपक, कार्तिक तथा शुभम ने कृष्ण राज व सौरव तथा मुझे अलग-अलग कर दिया मुझे और सौरव को उस जगह से जहाँ पर कृष्णराज को बंधक बना रखा था।

सभी कृष्णराज को प्लान के अनुसार ऐसा दिखा रहे थे कि हमने उसे, सौरव तथा मुझे अगवा कर लिया है। और कृष्ण राज के साथ मारपीट कर उसके पास मौजूद पर्स व मोबाईल को छीन लिया था तथा युवती को छोड़ने व वीडियो वायरल करने का डर दिखा कर 10 लाख रूपये की मांग की गई।

आरोपियों ने कृष्णराज को यह विश्वास दिलाया कि युवती व उसका भाई 50 हजार रुपये मंगा रहे हैं और उसे भी घर से 10 लाख रुपए मगाने को कहा।

पीड़ित कृष्णराज को रोता देख आरोपियों ने पहले 5 लाख व बाद में 1 लाख में सौदा तय कर दिया।

जिसपर पीड़ित ने अपना फोन लेकर अपने रिश्तेदारों से एक्सीडेंट के नाम पर पैसे मांगे। जिसपर रिश्तेदार ने पीड़ित के खाते में लगभग 9 हजार रुपए डाले जो पैसे युवती ने एटीएम से निकाल कर अपने दोस्तों में बांट दिए।

पुलिस टीम द्वारा घटना पर निरन्तर कार्यवाही करते हुए जब युवती अपने दोस्त कर्तिक व शुभम के साथ हरिद्वार घूमने गई थी तो पुलिस टीम द्वारा महिला व उसके दोस्त को धर दबोचा गया।
उक्त घटना के सफल अनावरण पर पीड़ित द्वारा तत्काल सहायता करने पर हरिद्वार पुलिस की कार्यों की प्रशंसा की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त
1-शुमभ पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम हुसैनपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार ।
2- युवती पुत्र सूरजपाल सिंह निवासी अशोक नगर ढण्डेरा कोतवाली रुडकी जिला हरिद्वार।

बारामद माल
1- घटना मे प्रयुक्त मो0सा0
2- वादी का बेग
3-लूटे हुऐ एटीएम कार्ड मय मोबाईल फोन, आधार कार्ड,

पुलिस टीम
1- प्र0नि0 मंगलौर अमरचन्द शर्मा
2- व0उ0नि0 धर्मेन्द्र राठी
3- उ0नि0 रफत अली
4- उ0नि0 नवीन चौहान
5- उ0नि0 देवेन्द्र तोमर
6-म0उ0नि0 मनसी ध्यानी
7-हे0कानि0 मनोज मिनांन
8-कानि0 709 रविन्द्र खत्री
9-कानि0 1480 राजेश
10- 1567 विनोद वर्तवाल
सीआईयू टीम हरिद्वार व रुडकी

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज