Latest Update

कर्नल अनूप व्यास जी के निर्देशन में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की के एनसीसी सीनियर डिवीजन के कैडेट्स ने प्लास्टिक उन्मूलन एवम पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए सामान्य जन को रैली निकाल कर जागरूक किया ।

आज 14 जुलाई 2024 को “पेपर बैग डे” के शुभ अवसर पर 3 यू के सीटीआर एनसीसी आईआईटी रुड़की यूनिट के कमान अधिकारी कर्नल अनूप व्यास जी के निर्देशन में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की के एनसीसी सीनियर डिवीजन के कैडेट्स ने प्लास्टिक उन्मूलन एवम पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए सामान्य जन को रैली निकाल कर जागरूक किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुबोध कुमार मलिक जी ने कैडेट्स को निर्देशित किया कि प्लास्टिक का प्रयोग न करके अधिक से अधिक पेपर बैग का इस्तेमाल किया जाय फिर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , रैली की अगुवाई विद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट रामकुमार व यूनिट से आए पी आई स्टाफ हवलदार ओमकार सिंह ने की ,इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में अजय कुमार,प्रदीप कुकरेती, सतेंद्र कुमार,ललित मोहन जोशी,दीपा कौशिक,भारती गुप्ता ,दुर्गेश नंदनी नेगी, देवेंद्र पाल ,पंकज बिजलवान,कुंवर सिंह ,सुभाष सिंह पवार हेमंत बत्रा,सुरेशचंद्र, सत्यप्रकाश यादव,एवम एनसीसी कैडेट्स में अनुराग उपाध्याय युवराज सिंह फैसल आशीष अब्दुल अहद अश्वनी कुमार अभिषेक सैनी प्रतिक धीमान अनुराग जुयाल ओम सहायसिंह,लक्ष्य,बिलाल, विशु ढालियां,वंश कुमार मोहम्मद सावेज, कुसाग्र,अनुराग कुमार आदि उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज