Latest Update

मेथोडिक्स बीएड कॉलेज रुड़की में शिक्षा पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार 12 व 13 जुलाई को,देश-विदेश से अनेक शिक्षाविद् लेंगे भाग।

रुड़की।सुसाना मेथोडिस्ट गर्ल्स बीएड कॉलेज में आगामी बारह व तेरह जुलाई को शिक्षा पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार होने जा रहा है,जिसमे देश-विदेश के प्रतिनिधि भाग लेंगे।कॉलेज की निदेशक सुश्री जे०सिंह ने बताया कि “विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति व समग्र शैक्षिक वातावरण बनाने में शिक्षा की भूमिका” विषय पर आयोजित होने वाली इस अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक संगोष्ठी में देश के अनेक राज्यों के प्रसिद्ध शिक्षाविद,बुद्धिजीवी व प्रोफेसर भाग लेंगे,साथ ही अनेक नामचीन विदेशी शिक्षाविदों को भी इस सेमिनार में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है,जिनमें बंग्लादेश,इथोपिया, फिजी आदि के नाम शामिल हैं।उन्होंने बताया कि इस सेमिनार के आयोजन से छात्राओं को शिक्षा के नए आयामों और महत्व की जानकारी के साथ-साथ आधुनिक विकासशील वातावरण में शैक्षणिक उपयोगिता का लाभ भी मिलेगा।कॉलेज की प्राचार्या डॉ०उन्नति विश्नोई ने बताया फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पीइएफआई) व राष्ट्रीय खेल सवंर्धन संगठन (एनएसपीओ) के सहयोग से कॉलेज में होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार हेतू महाविद्यालय की संचालन समिति और निदेशक के निर्देशानुसार सेमिनार की तैयारी के लिए अध्यापिकाओं व छात्राओं की अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं।डॉ०अलीना सिंह को तैयारी समिति का सचिव बनाया गया है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS