Latest Update

समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट द्वारा रुड़की के सोत मोहल्ले में लगाए गए 21 फलों के पौधे।


आज दिनांक 010.07.2024 को समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट, रूड़की के द्वारा रजत जयंती वर्ष में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम के तहत आज समर्पण द्वारा श्रृंखला जारी रखते हुए आज रुड़की सोलानी नदी शमशान घाट मुक्तिधाम सोत मोहल्ला में समर्पण संस्था द्वारा 21 फलों के पौधे रोपित किए गए ।संस्था माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान को इस वर्षा ऋतु में लगातार जारी रखेगी । जहां भी संस्था को उचित स्थान या किसी संस्थान में जगह मिलेगी संस्था इस तरह पौधारोपण करती रहेगी! आज पौधारोपण कार्यक्रम भारत मां के वीर सपूत को समर्पित किया गया।देश के शहीद वीर सपूत जो जम्मू कश्मीर कठुआ में शहीद हुए हैं उनको श्रद्धांजलि स्वरुप पौधे रोपित किए गए और 2 मिनट का मौन धारण किया गया ! कठुआ में शहीद हुए उत्तराखंड की माटी की लाल ,आनंद सिंह रावत नायब सूबेदार ,अनुज नेगी राइफलमैन ,आदर्श नेगी राइफलमैन ,विनोद सिंह ,नायब
सूबेदार ,कमल सिंह हवलदार को श्रद्धांजलि दे कर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई! इस अवसर पर शमशान घाट समिति के अध्यक्ष मांगू सिंह
समर्पण संस्था के महामंत्री प्रदीप गोयल,पर्यावरण प्रभारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कोहली,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास गुप्ता,सह महामंत्री संजीव सैनी व संजय गोयल, विकास सैनी, शशिकांत अग्रवाल, आशीष संदीप गोयल , शेर सिंह, वंश सैनी, प्रिंस गोस्वामी, कृष्ण यादव मुकेश धीमान राजू आदि सदस्य मौजूद रहे हैं । अध्यक्ष

(नरेश यादव)

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज