एसआरएस इंडस्ट्रीज के परिवार के लोग 20 अक्टूबर 2020 से लगातार रुड़की एवं आसपास के क्षेत्र में पेड़ लगाने का कार्य कर रहे हैं। जिसमें रुड़की कलियर आसफ नगर, रुड़की से लेकर कलियर तक नहर किनारे, रुड़की से भगवानपुर तक सड़कों के दोनों और पुलिस स्टेशन, स्कूल आदि इन क्षेत्रों में एस आर एस परिवार में लगातार पौधारोपण का कार्य किया है।जो की एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। एस आर एस परिवार के लोगों का कहना है की प्रकृति को अगर बचाना है तो पेड़ लगाने जरूरी है। पेड़ लगाने से ही आने वाले समय में पर्यावरण को बचाया जा सकता है। बरसात का होना वातावरण का ठंडा होना यह सब पेड़ों के ऊपर आधारित है। अतः सभी को अधिक से अधिक मात्रा में बरसात के सीजन में पौधारोपण करना चाहिए। और इसी के साथ-साथ आने वाले समय में अपने द्वारा लगाए गए पेड़ पौधों को निरंतर जल प्रदान करना चाहिए। एवं समय-समय पर यथा स्थान पर जाकर उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। एस आर एस परिवार में श्री शरद मदान, विधि मदान, डॉ सुमित, वनिक मेहंदीरत्ता, हर्षित नागपाल, प्रतिभा नागपाल, गगनदीप, संसार, अनिकेत, निशा, आयुष, नागेंद्र, गजेंद्र, अंकित, निक्की, अहाना, आरव, हिमांशू एवम विभूति मिश्रा आदि लोग रहे उपस्थित।