
J.K टायर_फैक्ट्री (CAVENDISH) लकसर में अवैध तरीके से 28 कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के विरोध में पिछले कई दिनों से चल रहें धरने को आज उत्तराखंड समाजवादी ने अपना समर्थन दिया समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ से आश्वस्त किया की पार्टी का एक एक कार्यकर्ता किसानों मजदूरों कर्मचारियों युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई को लड़ने का कार्य करेगा।
