
आगामी विधानसभा मंगलौर उपचुनाव के दृष्टिगत चेकिंग अभियान लगातार जारी
वाहन चेकिंग के दौरान ₹3 लाख से अधिक की धनराशि बरामद
वाहन चालक द्वारा संतोषजनक जवाब न दे पाने पर नगदी जब्त
दिनांक 25/06/2024 को चेकिंग पॉइंट कस्बा मंगलौर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार पोस्ट पर SST टीम द्वारा स्विफ्ट कार संख्या यूपी 12 bu 8132 को रोक कर चैक किया गया जिसमे से 340000 नगदी बरामद की गई।
वाहन चालक प्रदीप कुमार निवासी मुजफ्फरनगर से बरामद धनराशि के बारे में पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न दे पाने पर टीम द्वारा उक्त रूपयों को कब्जे में लेकर थाना मंगलौर लाकर दाखिल किया गया।