Latest Update

कलियर विधानसभा के सुभाष नगर मंडल में कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाया गया

आज कलियर विधानसभा के सुभाष नगर मंडल में 25 जून 1975 में आपातकाल लगाए जाने की बरसी को भाजपा ने काला दिवस के रूप में मनाया इस अवसर पर मंडल प्रभारी और भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने कहा कि 25 जून 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी उसे दौरान नेताओं और विरोधी लोगों को जेल में भर दिया गया था भारतीय जनता पार्टी इस दिन को लोकतंत्र के काला दिवस के रूप में मना रही है, मंडल अध्यक्ष आदित्य रोड ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में लगाई गई इमरजेंसी को आज 50 साल पूरे हो गए हैं, इस दिन देश की जनता से उनके मौलिक अधिकार छीन लिए गए थे, इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक सूरज नेगी ने कहा कि कांग्रेस कल में हमेशा सच्चाई को दबाया गया था और कई महीनो तक इमरजेंसी लगाकर लोगों के मौलिक अधिकार को छीन लिया गया था, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतिभा चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भाजपा की जन कल्याण नीतियों का क्रियावन जनहित में किया जा रहा है, आज देश विश्व गुरु बनने की ओर है, रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति सदस्य पूजा नंदा ने कहा कि तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कहने पर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के अधीन आपातकाल की घोषणा की थी स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद और लोकतांत्रिक काल था ,कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री सुरेश सैनी ने किया, कार्यक्रम में भाग लेने वालों में महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष दमयंती नेगी,पुष्पा ऐठानी ,आशा धशामाना, पुष्पा बुद्धकोठी, अनीता शर्मा, सरोजनी जदली, कल्पना, आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज