



रूडकी- एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लब इंटरनेशनल एलायंस क्लब रूडकी ने मोहिनी देवी डिग्री कालेज रूडकी मे अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया जिसमे सैकड़ो लोगो ने भाग लिया तथा योगिक क्रियाये करके स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया !
कालेज के योग शिक्षक मोहित कुमार एवं योग शिक्षक डा. जय कुंवर ने संयुक्त रूप से कई प्रकार की योग क्रियाये कराई तथा उनसे होने वाले लाभ के बारे मे बताया!
कालेज की प्राचार्य डॉ. मनीषा सिंहल कालेज के महानिदेशक योगेश कुमार सिंघल कालेज के निदेशक अक्षय सिंघल ने सभी आगंतुओ का स्वागत किया!
एशोसियेशन ऑफ एलायंस क्लब इंटरनेशनल के अध्यक्ष योगेश कुमार सिंघल ने कहा कि योग हमारी प्राचीन परंम्परा का एक अमूल्य उपहार है
क्लब के सचिव विवेक गुप्ता ने कहा कि योग हमारी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढावा देने के लिए सबसे भरोसेमंद साधनो मे से एक है कोषाध्यक्ष एली विवेक गुप्ता दिव्या ने कहा कि योग हमारी आत्मा को शुद्ध करता है, इंटरनेशनल चेयरमैन एली अरविंद गुप्ता ने कहा कि योग से तन और मन स्वस्थ रहता है वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एली अनिता गुप्ता ने कहा कि आज पूरी दुनिया ने योग को स्वीकार कर लिया है जिसमे हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का बहुत बडा योगदान है भाजपा के जिला महामन्त्री एवं एलायंस क्लब के सदस्य प्रवीण सिन्धु ने कहा कि योग हमारे जीवन मे बहुत आवश्यक है यदि हमे निरोग रहना है तो हमे योग को अपनाना ही पडेगा युवा नेता अक्षय प्रताप सिंह, अक्षरा सिह, अभिषेक चन्द्रा, नीरा गोयल, अशोक गोयल, विशाल गोयल, आदि लोगो ने योग की विशेषताओ के बारे मे बताया!