




आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस परआर्य समाज नंद विहार रुड़की एवं आयुष्मान भव योग संस्थान ट्रस्ट एवं शहीद भगतसिंह आदर्श युवा मंच रुड़की के तत्वावधान में शहीद स्मारक स्थल ऐतिहासिक वटवृक्ष सुनहरा रोड रूड़की पर योग शिविर आयोजित किया गया। जिसका आयोजन एवं संचालन आर्य समाज नंद विहार के प्रधान हरपाल सिंह सैनी ने किया।
योगाचार्य श्री पवन देव जी द्वारा योगासन कराये गये । तथा योग के महत्व को सभी के समक्ष विस्तार से रखने का कार्य किया।
भजनों के माध्यम से योग संदेश देने का कार्य भजनोपदेशक कुमारी मनिता आर्या द्वारा किया गया।

योग कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता एवं अध्यक्ष व्यापार मंडल अरविन्द कश्यप कुंदन स्वीट्स रहे।
मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सपत्नीक उपस्थित रहे। योग कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुजा नंदा सदस्य रेलवे बोर्ड, पंकज नंदा , रुचि हांडा डॉ मानसी गुप्ता , भावना गुप्ता ,
आर्य समाज नंद विहार से दीपा सैनी, प्रियंका , पुष्पेन्द्र , एडवोकेट अनुज सैनी एडीजीसी हरिद्वार, सोनू , सुखवीर आर्य, वरुण अग्रवाल, आदेश सैनी शिक्षक, रणवीर सिंह नीटू , नीरज सैनी अध्यक्ष शहीद भगतसिंह आदर्श युवा मंच रुड़की रहे।
