प्रेस क्लब,रुड़की (रजि०) के हुए वार्षिक चुनाव में बबलू सैनी बने अध्यक्ष,संदीप पोहीवाल,हर्ष हसीन व महेश मिश्रा भी जीते Posted on June 16, 2024 by समर्थ भारत न्यूज़ रुड़की।प्रेस क्लब,रुड़की (रजि०) के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर बबलू सैनी निर्वाचित हुए हैं।गंगनहर किनारा स्थित प्रेस क्लब कार्यालय पर हुई मतदान की प्रक्रिया प्रातः नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चली,जिसमें प्रेस क्लब के कुल 56 सदस्यों ने इस मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया।भोजनावकाश के पश्चात दोपहर दो बजे मत पत्रों की गिनती चुनाव संचालन समिति द्वारा की गई।दोपहर तीन सभी परिणाम घोषित कर दिए गए,जिसमें अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार योगराज पाल तथा बबलू सैनी के बीच मुख्य मुकाबला रहा,इस मुख्य मुकाबले में योगराजपाल को 25 तथा बबलू सैनी को 31 मत प्राप्त हुए,जिसमें बबलू सैनी को छ: मतों से विजय घोषित किया गया।कोषाध्यक्ष पद पर तोषेंद्र पाल तथा संदीप पोहीवाल के बीच मुकाबले में संदीप पोहीवाल ने 38 मत प्राप्त कर अपनी जीत दर्ज कराई।सचिव पद पर सुमित सैनी व हर्ष हसीन के बीच कांटे की टक्कर रही,जिसमें 29 मत प्राप्त कर हर्ष हसीन इस पद पर विजयी हुए।प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष पद पर सुनील पटेल,महेश मिश्रा तथा सोनू कश्यप के बीच कांटे की टक्कर में सुनील पटेल व महेश मिश्रा को उन्नीस-उन्नीस वोट मिले।इस पर चुनाव संचालन समिति की ओर से पर्ची का निर्णय लिया गया,जिसमें महेश मिश्रा के नाम की पर्ची निकली और उन्हें विजयी घोषित किया गया।इसके अलावा महासचिव पद पर अनिल सैनी तथा निदेशक पद पर टीना शर्मा व ब्रह्मानंद चौधरी को पहले ही निर्विरोध चुन लिया गया था।सभी विजयी पदाधिकारियों को चुनाव संचालन समिति द्वारा जीत का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया एवं उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया।इस अवसर पर सुभाष सक्सेना,अखिलेश,प्रिंस शर्मा,अरुण कुमार,दीपक मिश्रा,अमित सैनी,मुकेश रावत,मुनव्वर हुसैन,आदित्य चौधरी,दीपक अरोड़ा, अनिल त्यागी,एनए पुंडीर,अरुण कुमार,आयुष गुप्ता,अविनाश कश्यप,अली खान,शशांक सिंघल,मदन श्रीवास्तव,अंकित त्यागी,राजकुमार,इमरान देशभक्त,मनोज जुयाल,मिक्की जैदी,संदीप चौधरी,राहुल सक्सेना, गौरव वत्स,संदीप चौधरी,नितिन कुमार,विनीत त्यागी,शिवम,दीपक शर्मा,अमित शर्मा,कैलाश तिवारी,रजनीश सहगल,प्रीति अग्रवाल, डाल चंद्रा व अश्वनी उपाध्याय आदि प्रमुख पत्रकार मौजूद रहे। Post navigation भगवानपुर में नवनिर्वाचित हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का हुआ भव्य स्वागत।Next Post समर्थ भारत न्यूज़ Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.