आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समर्पण जन कल्याण संगठन द्वारा आवास विकास स्थित एकता पार्क में पौधारोपण किया गया। समर्पण परिवार की टीम के साथ नगर विधायक प्रदीप बत्रा, पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्निल किशोर सिंह, फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस अध्यक्ष चैरब जैन, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह एवं एनसीसी के कार्यालय अधीक्षक रवि कपूर एवं भारी संख्या में एनसीसी कैडेट ने पौधारोपण किया। समर्पण संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक राकेश गर्ग पार्षद, पर्यावरण प्रभारी अरुण कोहली एवं संदीप यादव के साथ-साथ अध्यक्ष नरेश यादव, महामंत्री प्रदीप गोयल, अंकुर चिराग गुप्ता, अमित त्यागी एडवोकेट, विकास सैनी एवं सह महामंत्री सचिन पंडित ने पौधरोपण कार्यक्रम में अपना सहयोग किया।
नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने समर्पण परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समर्पण परिवार वास्तविकता में पूरे समर्पण के साथ समाज हित के कार्य में लगा हुआ है और निरंतर पौधारोपण एवं पौध संरक्षण के कार्यक्रम में समर्पित है। पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्निल किशोर सिंह ने कहा कि समर्पण परिवार द्वारा सदा ही समाज के प्रत्येक कार्य में अपना अमूल्य सहयोग दिया जाता है इसके लिए पूरे समर्पण परिवार को शुभकामनाएं देता हूं। चैरव जैन एवं अक्षय प्रताप सिंह ने समर्पण परिवार को शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि वह भविष्य में भी इसी प्रकार सामाजिक कार्य करते रहेंगे। रवि कपूर ने कहा कि जब भी आवश्यकता होगी वह एवं एनसीसी की पूरी टीम समाज के लिए सहयोग करने के लिए तत्पर रहेगी। समर्पण की ओर से कार्यक्रम संयोजक राकेश गर्ग, पर्यावरण प्रभारी अरुण कोहली, संदीप यादव एवं सचिन पंडित ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।