Latest Update

आई एस आर लीडर्स ग्रुप के द्वारा आज दिनांक 23 5.2024 को चंद्रपुरी रुड़की स्थित कुष्ठ आश्रम में किया गया खाद्य सामग्री वितरण का कार्यक्रम।

आज रुड़की के चंद्रपुरी स्थित कुष्ठ आश्रम में आई एस आर लीडर्स ग्रुप के सदस्यों द्वारा खाद्य सामग्री वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा हिंदू ने कहा कि यह संस्था निरंतर ऐसे कार्यक्रम करती आ रही है जिससे समाज में उपस्थित ऐसे लोग जिनको किसी न किसी रूप में कोई ना कोई सहायता की आवश्यकता होती है उनकी सहायता करने का प्रयास किया जाता है। मुख्यतः यह संस्था गरीब एवं अनाथ बच्चों को लेकर संवेदनशील और जागरूक है। संस्था का मुख्य उद्देश्य अपनी संस्था के सदस्यों के द्वारा धनराशि एकत्रित करके ऐसे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है जो वास्तव में इसके हकदार हैं। श्रीमती श्रद्धा हिंदू ने बोला भविष्य में भी हम इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य समाज के लिए करते रहेंगे। इसके लिए हम सब प्रतिबद्ध हैं। इससे पहले अनाथ बच्चों के साथ वात्सल्य वाटिका बहादराबाद में भी कार्यक्रम किया जा चुका है। ऐसे कार्यक्रम करने से समाज के और लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। संस्था के मीडिया प्रभारी मुनीश शर्मा ने कहा कि समाज के धनाढ्य लोगों को भी इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। एवं ऐसे जो जरूरतमंद लोग एवं बच्चे हैं उनके लिए कुछ ना कुछ उत्कृष्ट कार्य करते रहने चाहिए। एवं आगे आकर उन लोगों की सहायता करनी चाहिए श्रीमती सीमा चौधरी ने भी संस्था के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। श्रीमती अंशु अग्रवाल ने भी समाज के प्रति कार्य करने वाली संस्था को उत्कृष्ट बताया। श्री पवन जी ने भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को आगे निरंतर बढ़ाने का सुझाव संस्था के पदाधिकारी को दिया। इस मौके पर श्री बालेश चौधरी ने भी अपने विचार रखे एवं संस्था के कार्यों की प्रशंसा की।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा हिंदू, मीडिया प्रभारी मुनीश शर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती अंशु अग्रवाल,श्री सतीश शर्मा, श्रीमती सीमा चौधरी, श्रीमती चंद्रकांता, श्री कुलदीप अग्रवाल, श्रीमती रेणु अत्रे, श्री संदीप गर्ग, शिवांग शर्मा विनीत त्यागी , दीप सरोहा,ओम शर्मा आदि रहे उपस्थित।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS