
नगर पंचायत पाडली गुर्जर में कार्यरत सफाई कर्मियों की हड़ताल के विषयक सद्स्य सफाई कर्मचारी आयोग (दर्जा राज्य मंत्री) विनय प्रताप जी ने हड़ताल स्थल पर पहुंचकर पूरे प्रकरण की जानकारी ली।
ईओ सीमा रावत को जल्द ठेकेदार से वार्ता कर कर्मचारियों की रूकी हुई तनख्वाह और ईपीएफ आदि का निवारण कराने के आदेश दिए।
साथ रहे पूर्व जिला पञ्चायत सदस्य श्रीमती सपना वाल्मीकि जी ने कर्मचारिओ से वार्ता कर उनकेहर सम्भव मदद का आश्वासन दिया, समाज सेवी पूर्व जिला पञ्चायत प्रतिनिधि श्री सुखमेंदर वाल्मीकि जी ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए राज्य सरकार से नगर पञ्चायत का मासिक बजट बढ़ाए जानें की आयोग सद्स्य जी से शिफारिश की ।
इस अवसर पर युवा भाजपा उपाध्यक्ष रजनीश टिकोला, सचिन छाछर, धर्मवीर सिंह, राजीव धीमान, सुनील आदि मौजूद रहे।।

