
रुड़की में शेखपूरी की रहने वाली एक युवती ने आज गंग नहर में छलांग लगा दी। सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि लड़की के पिता नहीं है और घरवालों से किसी बात पर कहा सुनी होने के कारण नाराज होकर लड़की ने
आत्महत्या करने की कोशिश की और गंग नहर में छलांग लगा दी और एक बार फिर फरिश्ते के रूप में आकर झोपड़पट्टी में रहने वाले मोनू जलवीर ने अपनी जान पर खेल कर युवती की जान बचा ली। बताया जाता है युवती को नहर से निकलकर राजकीय चिकित्सालय रुड़की में भर्ती कराया गया। अभी खबर लिखे जाने तक युवती की हालत में सुधार है। और युवती स्वस्थ है। रुड़की शहर मोनू जलवीर के इस जज्बे को नमस्कार करता है।
