
आज देवी मां शाकंभरी सेवा परिवार ने विद्या की *देवी मां सरस्वती* जी के *बसंत पंचमी* पर्व पर श्री *मुक्तेश्वर शिव मंदिर* में मां सरस्वती जी की प्रतिमा के सम्मुख *पूजा- अर्चना* कर सब की कुशलता की *मनोकामना* की
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भूषण ने कहा कि आज का दिन सनातन धर्म प्रेमियों के लिए बड़ा ही पूजनीय दिन होता है आज विद्या की देवी मा सरस्वती जी की पूजा अर्चना की जाती है। हमारी धर्म में मां सरस्वती जी को विद्या की देवी माना गया है। आज के दिन सभी विद्यार्थियों को मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विभोर अग्रवाल ने कहा की मां सरस्वती बुद्धि की देवी हैं अतः उनकी पूजा करने से सब बुद्धि प्राप्त होती है इस अवसर पर उन्होंने आज के दिन पुलवामा में वह शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की इस अवसर पर सभी ने समस्त देशवासियों की मंगल कामना करते हुए पीले चावल का भंडारा भी किया इस अवसर पर पंडित रोहित शर्मा पंडित सचिन शास्त्री दीपा अग्रवाल अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे 460