Latest Update

सतत विकास लक्ष्यों पर कार्यशाला का आयोजन 

रुड़की। श्रीमती नलिनी ध्यानी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी व श्री सुभाष शाक्य सहायक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा आज पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राइका रुड़की में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित सतत विकास लक्ष्यों पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला के शुभारंभ में जीआईसी रुड़की के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार द्वारा दोनों अधिकारियों को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। तत्पश्चात जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रीमती ध्यानी द्वारा सतत विकास का अर्थ स्पष्ट किया गया। उन्होंने कहा की सतत विकास एक दूरदर्शी योजना है, जो आर्थिक विकास, सामाजिक न्याय और पर्यावरणीय संरक्षण का आह्वान है ।यह भविष्य की पीढ़ियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए वर्तमान की आवश्यकता को पूरा करने पर जोर देता है।इसके बाद उन्होंने एक एक कर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित सत्रह सतत विकास लक्ष्यों को छात्रों के सम्मुख रखा व सरल भाषा में उनका अर्थ स्पष्ट किया । सहायक अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री सुभाष शाक्य ने छात्रों से संयुक्त राष्ट्र संघ के 17 सतत विकास लक्ष्यों के क्रियान्वयन की कार्य विधि पर चर्चा की । उन्होंने बताया कि किस तरह से जमीनी स्तर पर इन लक्ष्यों को क्रियान्वित करने के लिए सरकार जोर दे रही है। छात्रों को जागरूक करना भी इसी कड़ी का एक भाग है, जिसके लिए वह उनके बीच आए हुए हैं। फिर कार्यशाला में छात्रों की सक्रीय भागीदारी के लिए उन्हें चार वर्गों में विभाजित कर एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया जिसमें छात्र लक्की की बी टीम द्वारा प्रथम स्थान, लक्ष्य की टीम ए द्वारा द्वितीय स्थान व आशु की सी टीम द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। विजेता टीमों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य सुबोध कुमार द्वारा सीडीओ ऑफिस तथा अर्थ एवं संख्याधिकारी विभाग का उनके कॉलेज में कार्यशाला आयोजित करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने छात्रों को संयुक्त राष्ट्र संघ के 17 सतत विकास लक्ष्यों को अपने जीवन में धारण करने का आवाहन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय खेल अध्यापक प्रदीप कुकरेती द्वारा किया गया। इस कार्य में रामकुमार वर्मा व सत्येंद्र कुमार का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में गोविन्द बल्लभ पन्त पर्यावरण संरक्षण समिति के महासचिव प्रभाकर पंत, विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती दुर्गेश नंदिनी, श्रीमती रेखा रावत, देवेंद्र पाल, श्यामवीर राठी, रविंद्र चौहान, एसपी यादव, पंकज बेंजवाल, हेमंत बत्रा ,श्रीमती पदम चौधरी, श्रीमती लता बिष्ट एवं श्रीमती कुसुम लता इत्यादि उपस्थित रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS