
शहर में पहली बार महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जो 10 मार्च से 17 मार्च तक होगा। यह आयोजन जीवनदीप आश्रम के पीठाधीश्वर पंचदश नाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज के संरक्षण में किया जाएगा।आश्रम की ओर से बताया गया कि जीवनदीप आश्रम स्थित सिद्धबली हनुमान मंदिर प्रांगण में पंच कुंडीय यज्ञशाला का निर्माण किया जाएगा। यज्ञ में कुल 280 यजमान रहेंगे और 31 वैदिक ब्राह्मण इस यज्ञ को विधि पूर्वक करेंगे। ताकि लोक कल्याण की भावना से होने वाले इस यज्ञ के सफल आयोजन सफल बनाया जाए। जिसके लिए महारुद्र यज्ञ समिति का गठन किया गया है। यज्ञ में सीएम धामी और शहर के जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे।