नारसन। हरिद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज लाठरदेवा हूण नारसन के प्रांगण में बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा हेतु जूडो प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।प्रशिक्षण में बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रतिभावान जूडो कोच पारुल के द्वारा दिया जा रहा है।इस प्रशिक्षण का लाभ विद्यालय की बालिकाएं बढ़-चढ़कर उठा रही हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रपाल ने कहा की बालिकाओं के आत्म रक्षा के लिए जूडो सर्वोत्तम विद्या है। जिसके द्वारा बालिकाएं अपनी रक्षा कर सकती हैं। वरिष्ठ प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि आज के विकसित दौर में बालिकाओं का आत्मसम्मान तथा आत्म सुरक्षा बहुत जरूरी है क्योंकि आज के आधुनिक युग में रचनात्मक समाज का निर्माण बालिकाओं के द्वारा ही संभव है। विद्यालय के एएसएमसी प्रभारी दिनेश सिंह ने कहा कि यह जूडो प्रशिक्षण लगभग 1 महीने तक चलेगा।इस प्रशिक्षण के चलने पर विद्यालय के छात्र, छात्राओं तथा शिक्षकों में उत्साह का वातावरण है।
बालिकाओं के लिए जुडो आत्मरक्षा का सर्वोत्तम साधन
