जीरकपुर, 24 जनवरी: अयोध्या में भगवान श्री राम चंद्र जी के मंदिर के उद्घाटन को लेकर यहां अलग-अलग स्कूलों में भगवान श्रीराम को याद करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान किपल किड्स वर्ल्ड स्कूल द्वारा विशेष रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नन्हें छात्र भगवान श्रीरामचंद्र की वेशभूषा में स्कूल पहुंचे। दूसरी ओर, स्कूल की दहलीज के अंदर दाखिल होने से पहले प्रबंधकों द्वारा आरती की और फूलों की वर्षा की। इसके बाद भगवान श्री रामचंद्र जी की वेशभूषा में आए छात्रों को स्थान ग्रहण करवाया और जय श्री राम के नारों के जयकारों से अभिवादन किया। स्कूल डायरैक्टर संगीता सैनी ने बताया कि 500 वर्ष की तपस्या के बाद ऐसा मौका आया है, जब भगवान श्री राम को उनका अपने स्थान पर स्थापित किया गया। जबकि स्कूल द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम नई पीढ़ी की इसकी महत्ता बारे जानकारी देना था और इसमें काफी हद तक कामयाब भी हुए।
श्रीराम चंद्र की वेशभूषा में नन्हे छात्र पहुंचे स्कूल प्रबंधकों ने आरती कर किया स्वागत,भगवान श्री रामचंद्र जी की वेशभूषा में स्कूल पहुंचे स्टूडेंट।
