आज दिनांक 25 जनवरी 2024 को होटल प्रकाश में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की महिला इकाई का गठन कर उनको नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए तथा साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद गोयल जी को जिला रुड़की का एवं संजय गर्ग जी का जिला पौड़ी का प्रभारी बनाए जाने पर उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी प्रमोद गोयल जी ने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं और आगे भी इसी प्रकार जिला इकाई को साथ लेकर व्यापारिक के हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण जी ने कहा की महिला विंग की घोषणा वैसे तो बहुत पहले कर दी गई थी लेकिन नए परिप्रेक्ष्य में कुछ बदलाव के साथ नयी टीम तैयार कर दी गई है महिला विंग की आवश्यकता आज इसलिए भी महसूस होती है क्योंकि अब बाजार में महिलाएं भी बहुत अधिक व्यापार में अधिक सक्रिय हैं मैं आशा करता हूं कि हमारी महिला विंग सक्रिय रूप से महिलाओं की आवाज को उठाएंगी और आगे बढ़ाएंगे साथ ही उन्होंने कहा कि अब तो राष्ट्रीय स्तर पर हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी 33% महिला आरक्षण बिल पास कर दिया है अतः हमें महिलाओं को बढ़ावा देना चाहिए साथ ही हम शासन से भी मांग करते हैं की रुड़की नगर में पार्किंग की व्यवस्था के लिए पार्किंग स्थल की व्यवस्था की जाए साथ ही फल सब्जी वालों के लिए भी अलग से स्थान चिन्हित कर उन्हें वहां पर जागे अलॉट की जाए जिससे जाम की समस्या से उनकी नगर वासियों को निजात मिल सकेगी।
इस अवसर पर जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने कहा की आज जब महिलाएं व्यापार करने आती हैं तो बहुत सी समस्याएं ऐसी हैं जिनको वह किसी को बात नहीं पाती जैसे बाजार में महिलाओं के लिए टॉयलेट की कोई व्यवस्था नहीं है इस बारे में कई बार नगर निगम से बात भी हुई है और इसी प्रकार जीएसटी की बहुत सी समस्याएं जो महिलाएं फेस करती हैं और किसी को बता नहीं पाती वह महिला विंग के सामने अपनी समस्या रख सकती हैं। उन्होंने कहा कि आजकल जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों को 2017-18 से संबंधित नोटिस भेजे जा रहे हैं जबकि जीएसटी में यह प्रावधान रखा गया था कि इसमें कोई भी साल के अंत में केस नहीं होंगे हम इस पर भी शीघ्र ही कार्रवाई करते हुए मोर्चा खोलेंगे
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष संध्या अरोड़ा एवं जिला अध्यक्ष महिला राखी शर्मा जी ने कहा कि हमें महिलाओं की आवाज को प्रदेश स्तर पर ले जाकर उनके व्यापार में उनकी मदद करना हमारा मकसद है।
इस अवसर पर महिला जिला महामंत्री रश्मि चौधरी ने कहा कि जो संगठन ने मुझ पर भरोसा जताया है उसे पर मैं पूरी खरी उतरने की पूरी कोशिश करूंगी मेरी सबसे पहले प्राथमिकता पूर्ण महिलाओं के लिए होगी जो महिलाएं व्यापार में कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप में कार्य कर रही है उन्हें व्यापार मंडल से जोड़ने के लिए प्रयत्न करते रहेंगे।
इस अवसर जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती रजनी चौहान ने कहा कि हम बाजार में आए दिन महिलाओं के साथ बहुत सी समस्याओं को देखते हैं और उनका हल करने का प्रयास भी करते हैं हमारी प्राथमिकता यही रहेगी की महिलाओं को किसी भी तरह का कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।