राम भक्तों ने रुड़की को भी दिया अयोध्या नगरी का रूप:-सौरभ भूषण शर्मा (मंत्री) श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा

सभी को जानकर हर्ष हुआ कि श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा रजिस्टर रुड़की द्वारा भगवान राम जी के अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के उपलक्ष में रुड़की नगर दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।

इस अवसर पर सभा के कार्यवाहक प्रधान सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि सभा के सारे मंदिरों धर्मशालाओं को बिजली की रंग बिरंगी ले तो एवं पुष्प मालाओं से सजाया जा रहा है।

इस अवसर पर सभा के मंत्री सौरव भूषण शर्मा ने बताया कि रुड़की नगर के मुख्य बाजारों की की सड़कों को दोनों ओर से बिजली की रंग भी रंग की लाइटों से सजाया जा रहा है मेन बाजार, सिविल लाइन, बीटी गंज, सब्जी मंडी एवं नगर निगम पुल वी पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुल को भी बिजली की लाइटों से सजा रहा जा रहा है। नगर के मुख्य मार्गों पर 51 स्वागत द्वार लगाए जा रहे हैं। सभा द्वारा नगर निगम परिसर में भव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय गायिका देवी नेहा सारस्वत जी अपने गीतों से और रुड़की नगर वासियों को झूमने पर मजबूर कर देगी।

इस अवसर पर सभा के कौशल अध्यक्ष भागवत स्वरूप जी ने बताया कि भजन संध्या में मुख्य आकर्षण का केंद्र भव्य दरबार, 56 भोग ,पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी रहेगी।

इस अवसर पर सभा के उपन्यूट्री गोपाल गुप्ता एवं नवीन अग्रवाल बताया कि हमारी सभा रुड़की की सबसे पुरानी सभा है जो हमेशा सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में कार्यरत रहती है आज जब सनातन धर्म प्रेमियों के लिए सबसे भाग्यशाली घड़ी भगवान राम जी के मंदिर उद्घाटन कि आगई है उससे बढ़िया कोई कार्य नहीं हो सकता।

इस अवसर पर सभा के उप प्रधान विष्णु अग्रवाल एवं सोहनलाल मित्तल जी ने कहा कि भजन संध्या में भव्य झांकियां का भी आयोजन किया गया है जिसकी आयोजन से भजन संध्या में चार चांद लग लग जाएंगे।

इस अवसर पर सभा के के मंदिरों के पुजारी आचार्य रोहित शर्मा एवं आचार्य सचिन शर्मा ने बताया कि मंत्र उच्चारण के साथ भव्य भजन संध्या का शुभारंभ किया जाएगा एवं समाप्ति पर भगवान राम जी की आरती भी की जाएगी।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS