रुड़की। कुनाल पुत्र नीटू गिरी निवासी शीतलखेड़ा शाहपुर थाना पथरी अपने मामा के घर न्यू आदर्शनगर में रहकर अपने मामा के बेटे प्रियांशु के साथ सोत मोहल्ले स्थित सिटी पब्लिक स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ता है। 16 जनवरी को कुनाल का जन्मदिन था तो पार्टी मनाने के लिए दोस्तों लोकेश, नवीन, रॉकी उर्फ विशाल और प्रिंस के साथ कार से जन्मदिन मनाने सोलानी पुल के समीप गए थे। बताया गया है कि पार्टी के दौरान जब उनका पानी खत्म हो गया तो कुनाल नहर में पानी लेने गया। इस बीच वह पैर फिसलने के कारण गंग नहर में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसके दोस्त विशाल उर्फ रॉकी और प्रिंस ने भी नहर में छलांग लगा दी । लेकिन उसे बचा नही पाए। वहीं रात के।पौने दस बजे सिविल लाइंस पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी युवक की तलाश की लेकिन कोहरा और अंधेरा अधिक होने के कारण उनका पता नही लग पाया। बाद में पुलिस ने प्रियांशु और नवीन को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया। इसके साथ ही सुबह से ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम गंगनहर में छात्रों की तलाश में जुटी है है। सिविल लाइंस कोतवाली एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि एक छात्र लापता हैं। जिसकी तलाश की जा रही है।




























